‘उड़ान योजना के तहत सभी 529 मार्गों पर विमानों का परिचालन जारी’

सरकार ने सोमवार को बताया कि उड़ान योजना के तहत 529 में से किसी भी मार्ग को रद्द नहीं किया गया है और सभी मार्गों पर परिचालन जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2024, 3:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सरकार ने सोमवार को बताया कि उड़ान योजना के तहत 529 में से किसी भी मार्ग को रद्द नहीं किया गया है और सभी मार्गों पर परिचालन जारी है।

नागरिक विमानन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने राज्यसभा को प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: उड़ान योजना के तहत 1.30 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने पूरक प्रश्नों के जवाब में यह भी बताया कि नए मार्गों की शुरूआत के लिए नीलामी प्रक्रिया होती है, जिसमें एयरलाइन कंपनियां शामिल होती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पहले से ही किसी भी एयरलाइन को कोई भी मार्ग नहीं दिया जाता है।’’

उन्होंने बताया कि निविदा प्रक्रिया के भी निश्चित नियम होते हैं, जिनका एयरलाइन कंपनियों को पालन करना होता है।

यह भी पढ़ें: उड़ान योजना के तहत आने वाले हवाई अड्डों को मुहैया करायी जाएगी व्यापक सशस्त्र सुरक्षा 

सिंह ने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि शिरडी हवाईअड्डा महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत आता है, यह केंद्र सरकार के अंतर्गत नहीं आता।

कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने पूछा था कि शिरडी में हवाईअड्डा बना है लेकिन वहां समुचित सुविधाएं नहीं हैं जबकि वहां देश के विभिन्न हिस्सों से लोग जाते हैं।

सिंह ने बताया कि पुणे के नए टर्मिनल का काम पूरा होने के बाद उसकी शुरुआत की जाएगी, लेकिन फिलहाल वहां काम चल रहा है।

No related posts found.