

दीवाली के दिन दिल्ली दी हवा एकबार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 के पार पहुंच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देशभर में आज दिवाली का पर्व हर्षोल्लास में मनाया जा रहा है। हालांकि, दिल्ली में हवा की बेहद खतरनाक गुणवत्ता ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। गुरुवार को दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 329 दर्ज की गई। हालांकि, दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 419 दर्ज किया गया। वहीं मुंडका में एक्यूआई 371 दर्ज किया गया है।
इन इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच
दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच में बना हुआ है। इसमें अलीपुर में 303, अशोक विहार में 368, आया नगर में 308, बवाना में 361, बुराड़ी क्रॉसिंग में 353, चांदनी चौक में 301, मथुरा रोड में 332, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 321, द्वारका सेक्टर 8 में 368, आईजीआई एयरपोर्ट में 303 और आरटीओ में 306 एक्यूआई दर्ज किया गया।
दिल्ली सरकार ने पटाखे फोड़ने पर लगाया बैन
दिल्ली सरकार ने इस साल भी दीवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर पटाखे बैन लगाया है और इसके उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। हालांकि, पटाखे फोड़ने से पहले ही हवा की यह बेहद ही खराब गुणवत्ता की श्रेणी डराने वाली है।
गुरुवार को भारत के सबसे प्रदूषित शहर
aqi.in की तरफ से गुरुवार को जारी लिस्ट में देश के अलग-अलग टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों का जिक्र किया गया है। इसमें देश की राजधानी दिल्ली टॉप पर है। इसके बाद भिवानी, गाजियाबाद, हिसार, गुरुग्राम, चुरू, ईरोड, बुलंदशहर, सोनीपत, करुर और रोहतक का नाम शामिल है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com
No related posts found.