अंडमान और निकोबार कमान के प्रमुख के रूप में एयर मार्शल बालकृष्णन ने संभाला कार्यभार

एयर मार्शल साजू बालकृष्णन ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार कमान के ‘कमांडर-इन-चीफ’ का पदभार संभाल लिया, जो भारत की तीनों सेनाओं का एकमात्र कमान है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2023, 1:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: एयर मार्शल साजू बालकृष्णन ने सोमवार को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार कमान के ‘कमांडर-इन-चीफ’ का पदभार संभाल लिया, जो भारत की तीनों सेनाओं का एकमात्र कमान है।

अधिकारियों ने कहा कि एयर मार्शल बालकृष्णन अंडमान और निकोबार कमान के 17वें ‘कमांडर-इन-चीफ’ हैं। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह का स्थान लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एयर मार्शल बालकृष्णन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खडकवासला के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र हैं, जिन्हें 1986 में भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया था।

वह एक उत्कृष्ट लड़ाकू पायलट रहे हैं।

अंडमान और निकोबार कमान का प्रभार संभालने से पहले वह बेंगलुरु में वायुसेना प्रशिक्षण कमान में वरिष्ठ अधिकारी थे।

Published : 

No related posts found.