Thiruvananthapuram: एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी खराबी के बाद सुरक्षित वापस

डीएन ब्यूरो

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की केरल के तिरुवनंतपुरम से अरब देश ओमान की राजधानी मस्कट के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लाकर सुरक्षित लैंडिंग करायी गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी खराब
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी खराब


तिरुवंनतपुरम: एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की केरल के तिरुवनंतपुरम से अरब देश ओमान की राजधानी मस्कट के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लाकर सुरक्षित लैंडिंग करायी गयी।

विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 549 में करीब 105 यात्री सवार थे।

यह विमान तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना हुआ था, जिसके बाद पायलटों को इसमें तकनीकी खराबी का पता चला और उन्होंने सुबह सुरक्षित लैंडिंग करायी।सूत्रों के अनुसार, अब यात्रियों को दूसरे विमान से दोपहर एक बजे मस्कट के लिए रवाना किया जाएगा। (वार्ता)










संबंधित समाचार