UAE के शारजाह जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की तिरुवनंतपुरम में लैंडिंग, जानें वजह

तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सोमवार को उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आने के कारण उसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया और वहां उसे सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में 154 यात्री सवार थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 July 2023, 4:13 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सोमवार को उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आने के कारण उसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया और वहां उसे सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में 154 यात्री सवार थे।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हवाईअड्डा प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी थी लेकिन एआई एक्सप्रेस ने कहा कि विमान को एहतियाती तौर पर उतारा गया ।

उड़ान IX 613 सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर 154 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से रवाना हुई।

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर विमान को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हवाईअड्डा प्राधिकरण ने साथ ही बताया कि तिरुवनंतपुरम-बहरीन एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान IX 573 भी सुबह 11 बजकर छह मिनट पर तकनीकी कारणों से रवाना नहीं हो पाई थी।

Published : 
  • 31 July 2023, 4:13 PM IST