Gorakhpur Airport: गोरखपुर से लखनऊ के लिए शुरु होने जा रही है हवाई उड़ान, इस तारीख से कर सकेंगे आप यात्रा

अब गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा करने वालों को काफी सुविधा होने वाली है। जल्द ही गोरखपुर से लखनऊ के लिए हवाई यात्रा शुरू होने वाली है, जिससे अब केवल थोड़ी ही देर में आप गोरखपुर से लखनऊ पहुंच सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 27 June 2020, 11:49 AM IST
google-preferred

गोरखपुरः गोरखपुर से लखनऊ के लिए विमान सेवा चार जुलाई से शुरू हो रही है। इस उड़ान के शुरू होने के बाद से यात्रि अब केवल कुछ ही देर में अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगे।

अब गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, प्रयागराज और कोलकता समेत आठ फ्लाइट हो जाएंगी। दिल्ली से यह फ्लाइट दिन में 12 बजे उड़ान भरकर दो बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर जिले की हर एक खबर पाने के लिए मुफ्त में डाउनलोड करें डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप

यही फ्लाइट 2.30 बजे उड़ान भरकर 3.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी और फिर 4.30 बजे लखनऊ से गोरखपुर आएगी। एक घंटे के अंतराल के बाद फिर वही फ्लाइट 5.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।

एक बार में केवल 72 यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। इस यात्रा में टिकट का किराया 2500 रुपए घंटे के लिए तय किया गया है।

Published : 
  • 27 June 2020, 11:49 AM IST