AIASL: एयर इंडिया में टर्मिनल मैनेजर, ड्यूटी मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती

एयर इंडिया एयर एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अप्रेंटिस सहित विभिन्न पदों की भर्ती निकली है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2024, 1:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) ने वॉकइन मोड के माध्यम से डिप्टी टर्मिनल मैनेजर-पैक्स, ड्यूटी ऑफिसर और जूनियर ऑफिसर-टेक्निकल समेत अन्य पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (aiasl.in) पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 107 पदों को भरना है। 

आवेदन तिथि
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर, 2024 है।

आयु सीमा
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसमें ओबीसी उम्मीदवार को 3 वर्ष की और एससी, एसटी उम्मीदवार को 5 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क
इन सभी पदों के लिए एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर उम्मीदवीरों का चयन टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पंजाब में नियुक्त किया जाएगा।

उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों (आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित) के साथ पता- स्वामी सत्यानंद कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ए-ब्लॉक, गुरु अमर दास एवेन्यू, एयरपोर्ट रोड, अमृतसर, पंजाब, पिन-143001 पर 14 नवंबर 2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/