

गुजरात के अहमदाबाद जिले में स्थित साबरमती जेल एक कैदी ने दूसरे कैदी को ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अहमदाबाद जिले में स्थित साबरमती जेल एक कैदी ने दूसरे कैदी को ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अहमदाबाद की साबरमती जेल में एक कैदी ने दूसरे कैदी को तड़के सुबह पांच बजे ईंट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान कैदी केसर हेमराज पटेल के रूप में हुई है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक हेमराज पटेल गुजरात के ही बनासकांठा में हुए मर्डर केस में 5 साल की सजा काट रहा था। साबरमती जेल में हेमराज पटेल को ईंट से कूचकर हत्या करने वाले आरोपी की पहचान भरत प्रजापति के रूप में हुई है।
भरत ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पोस्टिंग के समय अपने साथी की हत्या कर दी थी। इसी जुर्म में भरत आजीवन कैद की सजा काट रहा था।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भरत प्रजापति ने मृतक केसर हेमराज पटेल की हत्या करने के लिए बाथरूम में रखी ईंट का इस्तेमाल किया था।
अहमदाबाद शहर ऐल डिविजन के इंचार्ज एसीपी ऐचऐम कंसागरा ने इस ममाले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कैदी केसर पटेल गुजरात के बनासकांठा में हुई एक हत्या के केस में 5 साल की सजा काट रहा था।
उन्होंने आगे बताया कि भरत ने कुछ दिन पहले भी एक और कैदी से झगड़ा किया था और उसपर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया था।