अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल,अहमदाबाद-आगरा कैंट ट्रेनों के फेरे विस्तारित, पढ़िये जरूरी जानकारी
यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल और अहमदाबाद-आगरा कैंट के लिए दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अहमदाबाद: यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल और अहमदाबाद-आगरा कैंट के लिए दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कानपुर जा रही चलती ट्रेन के ड्राइवर को बीच रास्ते में पड़ा दिल का दौरा, रेल ड्राइवर अस्पताल में मृत घोषित
रेल मंडल प्रवक्ता के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 01906/05 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (कुल 08 फेरे) ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को पांच जुलाई से 26 जुलाई तक विस्तारित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत
ट्रेन नंबर 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक सोमवार को चार जुलाई से 25 जुलाई तक विस्तारित किया गया है।