आगरा : पुलिस मुठभेड़ में स्कूटी लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार

आगरा में कथित तौर पर स्कूटी लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2023, 9:27 PM IST
google-preferred

आगरा: आगरा में कथित तौर पर स्कूटी लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 

अधिकारी ने बताया कि कमलानगर थाना क्षेत्र के बल्केश्वर में शुक्रवार की दोपहर एक कारोबारी से दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी लूट ली थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड तस्वीर से आरोपियों की पहचान की और रात करीब नौ बजे मनोहरपुर गांव के पास उन्हें घेर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी प्रिंस के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगला रामबल निवासी प्रिंस उर्फ काली और एटा के जैंथरा निवासी अमन बघेल के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रिंस ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड उपहार में स्कूटी मांग रही थी जिसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे और इसलिए उसने लूट की योजना बनाई।

तिवारी के मुताबिक लूट के समय प्रिंस की गर्लफ्रेंड भी साथ थी। उन्होंने बताया कि लूट के बाद से लड़की फरार है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल तमंचा और लूटी गई स्कूटी बरामद कर ली गई है।

No related posts found.