आगरा: प्रेमी संग रंगरेलियां मनाना महिला इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, पहले पिटाई, फिर सस्पेंड

डीएन ब्यूरो

यूपी के आगरा में शनिवार को एक महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ कमरे में रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रेमी संग रंगरेलियां मनाती महिला इंस्पेक्टर को पकड़ा
प्रेमी संग रंगरेलियां मनाती महिला इंस्पेक्टर को पकड़ा


आगरा: जनपद में एक महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ गया। दोनों को रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला इंस्पेक्टर आगरा की सिटी जोन के एक थाने की प्रभारी हैं। उसका प्रेमी भी पुलिस इंस्पेक्टर है। थाने के पीछे बने कमरे के पास काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: आगरा में पूर्व मंत्री के बेटे ने रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, पुलिस कर रही जांच

 जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले लोग इंस्पेक्टर पवन कुमार के ससुराली थे। जिनमें उसका बेटा और पत्नी शामिल थी। 

प्रेमी और महिला इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई

पत्नी ने बताया कि उसका पति घर से झूठ बोलकर आया था। वह थाना मुजफ्फरनगर में तैनात है। घर से तबादले की बात कह कर प्रयागराज जाने की कहकर आया था और यहां रंगरलियां मना रहा था। इंस्पेक्टर्स के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। 

यह भी पढ़ें | UP Police: यूपी में खाकी पर लगा दाग, आगरा में 56 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिये भ्रष्टाचार से जुड़ा पूरा मामला

थाना प्रभारी शैली राणा उन्हीं आवासों में से एक में रहती है। शनिवार दोपहर बाद आधा दर्जन से अधिक लोग थाना प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा के मकान पर पहुंच गए। दरवाजा खुलवाया तो कमरे में शैली राणा के साथ पवन कुमार नाम के पुलिस इंस्पेक्टर मिले। लोगों ने दोनों इंस्पेक्टर्स की जमकर पिटाई लगाई। हंगामा और शोर शराबा सुनने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि पवन कुमार नामक इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात है। वह आगरा में अपनी महिला मित्र इंस्पेक्टर शैली राणा थाना प्रभारी रकाबगंज से मिलने आया था। मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही थाना रकाबगंज की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।










संबंधित समाचार