Agra: शाही जामा मस्जिद में फेंका जानवर का कटा सिर, क्या आरोपी को होगी फांसी की सज़ा?

आगरा की शाही जामा मस्जिद में एक जानवर का सिर काटकर फेंका गया जिसके बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2025, 6:21 PM IST
google-preferred

आगरा: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आगरा की ऐतिहासिक जामा मस्जिद परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई। नमाज खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग मस्जिद से बाहर निकले और अचानक नारेबाजी शुरू कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने एक आरोपी को फांसी की सज़ा देने की मांग को लेकर जोरदार नारे लगाए। जुमे की नमाज से पहले अज्ञात युवक द्वारा शाही जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर फेंका गया था, जिसके आरोपी को पुलिस ने 5 घंटे में गिरफ्तार कर लिया था। 

जमकर की गई नारेबाजी

अब इसी आरोपी को फांसी की सज़ा देने की मांग को लेकर कुछ युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया और प्रदर्शनकारियों को मस्जिद परिसर से खदेड़ा।

पुलिस का बयान

मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने कहा युवाओं को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

Published : 
  • 11 April 2025, 6:21 PM IST

Advertisement
Advertisement