Agnipath Protest in Haryana: हरियाणा में भी अग्निपथ योजना को लेकर बवाल, कहीं पथराव तो कहीं लाठीचार्ज और आगजनी, जानिये पूरा अपडेट
भारतीय सेना में युवाओं को भर्ती करने के लिये केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई राज्यों में फैल गया है। हरियाणा में भी के युवा भी इस योजना का विरोध करने के लिये सड़कों पर उतरे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पानीपत/गुरुग्राम/रोहतक/नई दिल्ली: भारतीय सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती के लिये घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई हिस्सों में फैल गया है। बिहार से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली-एनसीआर समेत देश के सात-आठ राज्यों में फैल गया है। युवा और छात्र इस योजना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं।
हरियाणा में भी अग्निपथ के खिलाफ बवाल मचा हुआ है। हालांकि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं। शुक्रवार सुबह से ही अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का असर हरियाणा में कई जगहों पर देखने को मिला। आंदोलनकारी इस योजना को तुंरत वापस लेने की मांग करते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गए, सड़क जाम कर दी।
नारनौल में युवा सड़क पर उतर आये और जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने दो छात्र नेता सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नारनौल में डीसी एसपी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। झज्जर में अग्निपथ को लेकर युवाओं ने छिकारा चौक पर जाम लगा दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हिसार में युवा लघु सचिवालय के बाहर डटे हुए हैं।
रोहतक में अग्निपथ योजना के विरोध में एमडीयू के गेट नंबर 2 के बाहर नवीन जयहिंद व किसान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए रोड जाम किया। जींद में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में रोष बना हुआ है। नरवाना में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। जींद दिल्ली बठिंडा ट्रैक जाम कर युवा ट्रैक पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें |
Agnipath Protest in Varanasi: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ बवाल और तोड़फोड़
गुरूग्राम में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा प्रदर्शन किया। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर विरोध प्रदर्शन की वजह से भारी जाम लग गया है। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सुबह से ही दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर रखा है, जिसकी वजह से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। प्रदर्शन को देखते हुए गुरूग्राम में धारा 144 लागू कर दी गई है।
बिहार में अग्निपथ के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन हो रहा है। बिहार के अलावा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू, राजस्थान, उत्तरखंड में छात्रों और युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।