नागरिकता संशोधन बिलः SC में आज दाखिल होंगी याचिकाएं

आज सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ याचिकाएं दाखिल की जाएंगी। मुस्लिम लीग और जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से याचिकाएं दाखिल की जाएंगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 12 December 2019, 11:06 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में आज नागरिकता संशोधन बिल को चुनौती देने वाली याचिकाएं दाखिल होंगी। मुस्लिम लीग और जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से याचिकाएं दाखिल की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में सुलगे कई राज्य, जानिए क्या हैं हालात 

जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी का कहना है कि यह विधेयक संविधान की मूल भावना के खिलाफ है और इसीलिए जमीयत इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी। उन्होंने कहा, ' यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है। इसका पूरा मसौदा ही धार्मिक भेदभाव और पूर्वाग्रह के साथ तैयार किया गया है।' उन्होनें यह भी कहा कि यह विधेयक देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है क्योंकि इसमें बिना दस्तावेज के नागरिकता देने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ेंः नागरिकता संशोधन बिल- मुसलमानों को लेकर अमित शाह ने राज्यसभा में कही ये बात

इन दोनों के अलावा ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) भी याचिका दाखिल कर सकता है। बता दें कि इस विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है।

Published : 
  • 12 December 2019, 11:06 AM IST

Advertisement
Advertisement