दीपावली के बाद महराजगंज के बाजारों में क्यों पसरा सन्नाटा, कितना हुआ कारोबार? जानिये यहां

महराजगंज जनपद में धनतेरस, छोटी दीवाली व बड़ी दीपावली पर बाजारों में ग्राहकों का मेला लगा रहा। चौथे दिन सुबह से लेकर दोपहर तक बाजार बंद देखे गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2024, 4:25 PM IST
google-preferred

महराजगंजः धनतेरस, छोटी व बड़ी दीवाली पर पिछले तीन दिलों तक बाजारों में ग्राहकों का मेला इस कदर देखा गया कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। आखिर पर्वा पर चौथे दिन शुक्रवार को बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने इस सन्नाटे के प्रमुख बिन्दुओं का जायजा लिया। सुबह से ही बाजार की अधिकतर दुकानों पर ताला लटका रहा। 

बोले व्यापारी
संवाददाता से बातचीत करते हुए संजय मद्देशिया, आकाश लाल श्रीवास्तव, विनय, नरेंद्र आदि व्यापारियों ने बताया कि कारोबार पिछले वर्ष की अपेक्षा थोड़ा बेहतर ही रहा। मध्यमवर्गीय लोगों द्वारा महंगाई को लेकर कम खरीद देखी गई।

बर्तनों, कपड़ों, लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं से लेकर ज्वेलरी की दुकानों पर सामान लेने की होड़ मची रही है। व्यापारियों ने बताया कि एक सप्ताह से बाजारों में ग्राहकों की खचाखच भीड़ रही। पर्वा के दिन सभी घरों में आराम करने के कारण दुकान से लेकर सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश है। 

कल से फिर मचेगी धूम
गोवर्धन पूजा और माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं के विसर्जन के कारण बाजार में एक बार फिर चहल पहल लौटेगी। चित्रगुप्त समाज द्वारा अन्नकूट के भी प्रमुख इंतजाम किए जा रहे हैं।