Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: नाम बदलकर युवती से छल, बाद में शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद, जानिये पूरा मामला

थाना शिवगढ़ में एक मुस्लिम युवक को एक विवाहित युवती की शिकायत के मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: नाम बदलकर युवती से छल, बाद में शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद, जानिये पूरा मामला

रायबरेली: रायबरेली में मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर हिन्दू युवती का शरीरिक शोषण किया। युवक की असलियत सामने आने पर युवती ने उससे सम्बन्ध समाप्त कर लिया। परिजनों ने उसकी हिन्दू लड़के से शादी भी कर दी। उधर मुस्लिम लड़का उसकी शादी के बाद भी हरकतों से बाज़ नहीं आया जिससे युवती का वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया। मजबूरन युवती के पिता ने मुस्लिम लड़के के खिलाफ शुक्रवार को विधि विरोध धर्म परिवर्तन निषेध की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता मुताबिक मामला शिवगगढ़ थाना इलाके के रहने वाले एक गांव का हैं। यहां की रहने वाली युवती पढ़ाई के दौरान जिस लड़के के संपर्क में आई उसने अपना नाम सनी बताया था। लड़के ने खुद को हिन्दू बताते हुए युवती को प्रेम जाल में फँसा लिया। इस बीच दोनों के बीच शरीरिक सम्बन्ध भी बन गए। बाद में किसी तरह लड़की को सनी की असलियत पता चल गई।

दरअसल सनी का न तो यह नाम असली था और न ही वह हिन्दू था। उसका नाम अरबाज़ था। लड़की को यह बात पता चलते ही उसने अरबाज़ से सम्बन्ध तोड़ लिया। उधर युवती के पिता ने उसकी सजातीय युवक से शादी भी कर दी। दोनों का वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा था तभी अरबाज़ ने युवती से फिर संपर्क किया और उस पर पति को छोड़ने का दबाव डालने लगा।

युवती का आरोप हैं कि अरबाज़ ने उससे कहा कि वह होने पति को छोड़कर मुझसे विवाह कर ले और इस्लाम धर्म स्वीकार कर ले। लड़की का आरोप हैं कि इस काम में अरबाज़ के माता पिता व भाई बहन भी शामिल हैं। लड़की के इंकार करने पर अरबाज़ ने कुछ तस्वीरें और वीडियो दिखाते हुए कहा कि अगर उसने बात न मानी तो यह सब कुछ उसके पति को भेज देगा। लड़की का आरोप है कि अरबाज़ ने इस धमकी के बाद सच में उसके अंतरंग संबंधों के वीडियो पति के पास भेज दिये।

अरबाज़ की इस हरकत से युवती के पति ने  इसके साथ मारपीट की जिससे उसका हाथ टूट गया। लड़की का आरोप हैं कि अरबाज़ की वजह से उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया हैं।

पूरे मामले की शिकायत के बाद शिवगढ़ थाने की पुलिस ने अरबाज़, उसके माता पिता, बहन और दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल अरबाज़ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Exit mobile version