सीएए कानून लागू होने के बाद निचलौल बॉर्डर इलाकों में पुलिस ने एसएसबी के जवानों संग किया फ्लैग मार्च

सीएए कानून लागू होने के बाद निचलौल बॉर्डर इलाकों में पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी हरकत में दिखाई पड़ रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 March 2024, 7:47 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): देश में सीएए कानून लागू होने के बाद देशभर में पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी हरकत में दिखाई पड़ रही है। इसी क्रम में निचलौल थाना प्रभारी ने सीआईएसएफ के जवानों और चौकी प्रभारियों के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का अहसास दिलाया।
यह रहा खास 
थाना प्रभारी ने बताया कि यह फ्लैग मार्च भारत नेपाल बॉर्डर और बॉर्डर से सटे हुए ग्रामसभा झूलनीपुर में किया गया। इस फूट पेट्रोलिंग का उद्देश्य बीते दिनों सीएए कानून लागू होने पर और साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव व होली, रमजान जैसे त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने और क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के दृष्टिकोण से फूट पेट्रोलिंग जवानों संग की जा रही है। जिससे आम जनमानस में सुरक्षा का अहसास दिलाया जा सके। और त्योहार को सकुशल संपन्न कराया जा सके। साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव को भी सकुशल संपन्न कराया जा सके। 
यह रहे मौजूद
फूट पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी बहुआर मनीष पटेल, चौकी प्रभारी शितलापुर दुर्गेश सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान और सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे।

Published : 
  • 12 March 2024, 7:47 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement