भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद विदेश सचिव वी के गोखले ने प्रेस कांफ्रेंस कर कही ये बातें…

भारतीय वायुसेना ने आज तड़के सुबह पाकिस्तान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने सुबह 3:30 बजे एलओसी को पार कर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई को लेकर विदेश मंत्री वी के गोखले ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कही ये बातें। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 26 February 2019, 12:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने आज तड़के सुबह पाकिस्तान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने सुबह 3:30 बजे एलओसी को पार कर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ने हमला किया जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गये।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते विदेश सचिव वी के गोखले

विदेश सचिव वी के गोयल के प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

1. जैश 20 साल से पाकिस्तान में सक्रिय है और हमले की साजिश रच रहा है।

2. खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई।

3. भारत की कार्वाई में दैश के टॉप कमांडर मारे गए।

4. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट इलाके में सेना ने जैश ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उसके कैंप को तबाह कर दिया है।

4. वक्त रहते जैश पर कार्रवाई ज़रूरी थी।

5. जैश भारत पर और आत्मघाती हमले की साजिश कर रहा था।

इसके साथ ही विदेश सचिव ने कहा कि हमारा निशाना आतंकी थे और हमने पूरी सावधानी बरती कि किसी भी नागरिक की मौत ना हो। 
 

Published : 
  • 26 February 2019, 12:08 PM IST

Related News

No related posts found.