देवरिया शेल्टर होम केस के बाद जागा प्रशासन, लखनऊ के बाल गृहों का निरीक्षण जोरों पर

डीएन ब्यूरो

देवरिया में संचालित माँ विंध्यावासनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान में लड़कियों और बच्चों के साथ यौन शौषण का मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में स्थित इस तरह के सभी संस्थानों की जांच जोरों पर जारी है। पूरी खबर..

राजकीय महिला शरणालय के निरीक्षण के लिये पहुंची जांच टीम
राजकीय महिला शरणालय के निरीक्षण के लिये पहुंची जांच टीम


लखनऊ: देवरिया में संचालित माँ विंध्यावासनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान में लड़कियों के साथ यौन शौषण का मामला उजागर होने के बाद लखनऊ में स्थित विभिन्न राजकीय गृहों, शरणालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। 

ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सिटी मजिस्ट्रेट, सभी  एसीएम,  एएसडीओ, एसडीएम, सीओ और पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर 23 बालिका संस्थानों की जांच करने के निर्देश दिये है। इन संस्थानों में 13 महिला कल्याण विभाग में पंजीकृत स्वैच्छिक संस्थाओं से संचालित गृहों, 4 राजकीय गृहों एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग में पंजीकृत 4 राजकीय गृहों और 2 स्वैच्छिक संस्थाओ द्वारा संचालित गृहों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

 

कड़े निर्देश के बाद सभी संस्थाओं का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। इसी कङी में लखनऊ के एसीएम  प्रथम प्रफ्फुल त्रिपाठी ने पीएन रोड स्थित राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि यहां बालिकाओं से बातचीत कर पता लगाया तो सब कुछ सामान्य पाया गया है।










संबंधित समाचार