दिल्ली की भीषण बारिश के बाद जिंदगी-मौत के बीच में फंसे मजदूर, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

दिल्ली में हुई भारी बारिशे के बाद निर्माणाधीन मकान में झोपड़ी डालकर रह रहे मजदूरों के फंसने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 June 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वंसत विहार में मजदूर निर्माणाधीन इमारत के पास अस्थायी झोपड़ी बनाकर सो रहे थे। बारिश के कारण हुए भूस्खलन से वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। गड्ढे में दो से तीन मजदूर फंसे होने की आशंका है।   

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली में भारी बारिश होने के कारण वंसत विहार के बी ब्लॉक में निर्माणाधीन साइट पर सो रहे मजदूरों के पानी में गिरने के बाद उनका रेस्क्यू जारी है। 

मजदूरों को निकालने के लिए मौके पर पहुंची एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम काम में लगी हुई है। गड्ढे से पानी निकालने के लिए पंप ली मदद ली जा रही है। 

हादसे के बाद मौके पर एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम को भी तैनात कर दिया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे दीवार गिरने की सूचना मिली थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।  

मजदूरों की तालाश की जा रही है लेकिन अभी तक मजदूरों की संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है। गडढे में दो से तीन मजदूरों के होने की आशंका जताई जा रही है।

Published : 
  • 28 June 2024, 5:45 PM IST

Advertisement
Advertisement