Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: हवेली निर्माण करने वाला राजमिस्त्री क्यों पहुंचा एसपी के पास? जानिये पूरा मामला

महराजगंज में मकान बनवाने वाला राजमिस्त्री पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर आखिर क्या है मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj News: हवेली निर्माण करने वाला राजमिस्त्री क्यों पहुंचा एसपी के पास? जानिये पूरा मामला

महराजगंज: तीन मंजिला मकान बनवाने के बाद अब मकान मालिक पर राजमिस्त्री और लेबरों की मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में मिस्त्री ने जनपद के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चौक थाने के बरगदही वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर निवासी कैश अली पुत्र स्वर्गीय इद्रीश ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है कि यह कुछ महीने पहले सदर कोतवाली के धनेवा-घनेइ में रामगोपाल पटेल,श्यामसुंदर पटेल के वहां मकान निर्माण पर अपने लेबरों के साथ किया था।

इसके लिए बकायदा 50 रूपये के स्टैंप पर समझौता भी हुआ था। लेकिन राजमिस्त्री का आरोप है कि स्टाम्प में हेराफेरी करवा कर हमारे मजदूरी को गमन किया जा रहा है।

शिकायत में राजमिस्त्री ने कहा कि पैसे नहीं मिलने से वह और सभी मजदूर भूखों मरने को मजबूर है। राजमिस्त्री ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

इस मामले में मकान मालिक मनीषा पटेल ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि राजमिस्त्री जो आरोप लगा रहे है वह गलत है।

Exit mobile version