आखिर किस चश्मे से देखते हैं साहब! लखिमा थरूवा की मुख्य सड़क, तालाब जैसे नजारा, पढ़िये पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिला मुख्यालय से सटे लखिमा थरूवा ग्राम पंचायत का मुख्य सड़क पोखरी में तब्दील हो गया है। जिम्मेदारों ने कोई खबर नहीं ली। खामियाजा दर्जन भर गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



महराजगंजः सदर ब्लाक की लखिमा थरूवा गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। मुख्य सड़क में भारी जल जमाव ने ग्रामवासियों का जीवन नारकीय बना है। कीचड़ से सनी यह सड़क सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को सिरे से खारिज कर रहा है। बावजूद अभी तक जिम्मेदारों की नजर इस ओर नही पड़ी। आखिर किस चश्मे से देखते है साहब! आठ सालों से सड़क की स्थिति जस की तस पड़ी है, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण की कोई पहल सामने नहीं आई।

आठ वर्षो से हो रहा जल जमाव
ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यहां जल जमाव की स्थिति अब नहीं हुई है बल्कि इसका दंश यहां के ग्रामीण आठ वर्षों से झेल रहे हैं। बताते हैं पूर्व काल में इस गांव में एक पोखरी थी। घर का गंदा पानी उस पोखरी में जाता था, लेकिन धीरे-धीरे गांव के कुछ लोगों ने पोखरी को खरपतवार डालकर पाट लिया और वहीं से ओवरफलो होकर घर गंदा पानी मुख्य सड़क में बह रहा है।

सड़क बनी तालाब


हर मौसम में रहता है जलजमाव
यह नही है कि सिर्फ बरसात के दिनों में ही इस सड़क पर जल जमाव की स्थिति है। बल्कि हर मौसम में यहां जल जमाव का नजारा है। आए दिन इस कीचड़ भरी सड़क पर फिसलने का लोगों की नियति बन गई है। लेकिन किसी जिम्मेदार ने आज तक इस सड़क पर हो रहे जल जमाव से निजात दिला सके।

कटहरा शिव मंदिर को जोड़ती है सड़क
जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर लखिमा थरूवा से यह सड़क सीधे कटहरा स्थित शिवमंदिर को जोड़ती है। इस सड़क पर राहगीरों की काफी भीड़ रहती है। शिवमंदिर पर पहुंचने के लिए इसी सड़क से होकर लोग आते जाते हैं। यहां तक जिम्मेदारों फर्राटे भरती गाड़ियां भी इसी सड़क से गुजरती है, लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार की संवेदना नही जागी।

आधा दर्जन गांवों को जोड़ती है यह सड़क
लखिमा थरूवा को जोड़ने वाली यह सड़क फुर्सतपुर, रामनगर, वन टांगिया समेत आधा दर्जन गांवो को जोड़ती है। इसी सड़क से हर रोज हजारों लोग आते-जाते हैं। गांव के बीचोबीच में बने जलजमाव को लेकर राहगीर गुस्सा तो करते हैं लेकिन उनका जवाब देने के लिए कोई तैयार नही है।

क्या बोले ग्राम प्रधान
लखिमा थरूवा के ग्राम प्रधान मुन्नी लाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह समस्या आज नहीं बल्कि आठ सालों से झेल रहे हैं। गांव में स्थित पोखरी पर अतिक्रमण कर लिये जाने से यह समस्या आई है। इसके निदान के लिए जल निकासी नाली बनाने की पहल की जा रही है। बहुत जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी।










संबंधित समाचार