11 साल बाद नजर आएंगे “बंटी और बबली 2” में एक साथ ये दो एक्टर्स

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल में रानी मुखर्जी के साथ काम करने जा रहे हैं। यशराज बैनर तले सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल बनाया जा रहा है।

Updated : 29 December 2019, 4:42 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान फिल्म बंटी और बबली के सीक्वल में रानी मुखर्जी के साथ काम करने जा रहे हैं। यशराज बैनर तले सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल बनाया जा रहा है। सैफ अली खान बंटी और बबली 2 में रानी मुखर्जी के अपोजिट रोल में होंगे। सैफ ने कहा,बंटी और बबली 2 हम तुम की तरह बिल्कुल नहीं होगी। आदित्य चोपड़ा स्मार्ट इंसान हैं। ये एकदम नई फिल्म है! बाकी इसके बारे में बाद में बात करेंगे।

यह भी पढ़ें: टूटेगा हर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड...जब साथ आयेंगे अक्षय, रणवीर और अजय..

गौरतलब है कि फिल्म हम तुम में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म में दोनों को साथ में काफी पसंद किया गया था। बंटी और बबली 2 को वरुण शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ न्यू कमर एक्ट्रेस शरवरी वाघ को लिया गया है। बंटी और बबली में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। (वार्ता)

Published : 
  • 29 December 2019, 4:42 PM IST