Afghanistan: काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमला, विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर एक ब्लास्ट हुआ है। इस विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विस्फोट के बाद मौके पर जांच में जुटी पुलिस
विस्फोट के बाद मौके पर जांच में जुटी पुलिस


नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर एक ब्लास्ट हुआ है। बताया जाता है कि एक आत्मघाती के हमले के बाद यह विस्फोट हुआ। विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। 

कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस हमले में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं है। 

यह भी पढ़ें | International: अफगानिस्तान में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

तालिबान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रविवार को काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट की सूचना मिली थी। 

नफी ताकोर ने कहा कि काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई नागरिक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जांच भी की जा रही है।
 

यह भी पढ़ें | अफगानिस्तान में आठ तालिबानी आतंकवादी मारे गये










संबंधित समाचार