

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने शादी कर ली है। उनकी शादी की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
काबुल: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) शादी के बंधन में बंध गए हैं। राशिद ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में शादी रचाई। पख्तून रीति-रिवाजों के साथ अफगानी स्पिनर की शादी हुई। हालांकि, राशिद की वाइफ (Wife) कौन हैं, इसका पता नहीं चल पाया है क्योंकि राशिद और उनकी पत्नी की कोई फोटो सामने नहीं आई है।
तमाम क्रिकेटर्स ने की शादी में शिरकत
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों (Viral Photos) के मुताबिक राशिद ने 03 अक्टूबर को शादी की। करीबी रिश्तेदारों और अफगानिस्तान के तमाम क्रिकेटर्स (Afghanistan Cricketers) ने उनकी शादी में शिरकत की। शादी समारोह का कार्यक्रम अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में संपन्न हुआ।
चारों भाई की शादी हुई साथ: रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशिद खान के भाई आमिर खलील, जकिउल्लाह और रजा खान ने भी एक दिन निकाह किया। सोशल मीडिया पर राशिद और उनके तीन भाइयों की शादी वाली फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें चारों भाई एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
राशिद ने तोड़ा वादा
राशिद ने शादी रचाते ही एक बहुत बड़ा वादा (Promise) तोड़ दिया। दरअसल, राशिद ने 2020 में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अफगानिस्तान टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद शादी करेंगे, जबकि ऐसा नहीं हुआ। हाालंकि, गौर करने वाली बात यह है कि 2024 में अफगानिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/