इस दिन से शुरू होंगे मध्य प्रदेश के कॉलेज में रजिस्ट्रशन, जानिए जरूरी गाइडलाइंस

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन को लेकर गाइडलाइंस और डेट जारी कर दी गई है। जानिए कब से होंगे एडमिशन।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2021, 6:08 PM IST
google-preferred

भोपालः मध्य प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी कर दी गई है।  अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।

इसका मतलब है 1 सितंबर से नया सत्र शुरू होगा। यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण 28 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगा। 10 सितंबर को लिस्ट आएगी। 

कोविड -19 संकट के कारण, पिछले साल से प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो रही है. पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हुई थी और इस साल 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है।

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए डीएचई ने कॉलेजों में दस्तावेजों के वेरिफिकेशन  की अनिवार्य शर्त को खत्म कर दिया है। वेरिफिकेशन सरकारी कॉलेजों में स्थापित एक हेल्पडेस्क के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

Published :