बिंदुखत्ता में आने वाली है कोई मुसीबत? प्रशासन अलर्ट मोड़ पर; जानें क्या है पूरा मामला

बिंदुखत्ता, लालकुआं में लगता है कोई मुसीबत आने वाली है। यहां पर किसी बड़े खतरे का प्रशासन को डर है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2025, 12:18 PM IST
google-preferred

बिन्दुखत्ता, लालकुआं: आगामी बरसात के मौसम में गौला नदी में संभावित भू-कटाव को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इन्द्रानगर व रावतनगर चौराघाट क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा उपायों के मद्देनजर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, डीएफओ, वन विभाग, वन निगम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्थलीय व ड्रोन सर्वेक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान नदी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की गई। चौराघाट क्षेत्र में नदी के बीच में खनन कराने की योजना बनाई गई, ताकि बरसात के मौसम में जल प्रवाह बाधित न हो। वहीं, इन्द्रानगर स्थित हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में नदी के बीच में चैनलाइजेशन या खनन की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार किया गया।

इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने बाढ़ सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

निरीक्षण के दौरान तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, एसडीओ अनिल जोशी, तहसीलदार युगल किशोर पांडे, वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी, वन विकास निगम के निदेशक कुंदन सिंह चुफाल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

Published : 
  • 29 March 2025, 12:18 PM IST

Related News

No related posts found.