लखनऊ में ट्रस्ट की जमीन पर चल रहे फूल मंडी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जल्द होगी दूसरी जगह शिफ्ट
यूपी के लखनऊ में आज फूल मंडी पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी में चौक स्थित फूल मंडी पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला। यह फूल मंडी ट्रस्ट की जमीन पर चल रही थी। फूल मंडी को हटाने का नोटिस ट्रस्ट द्वारा दिया गया था। नोटिस के बाद भी जब लोगों ने उसे खाली नहीं किया तो आज प्रशासन का बुलडोजर फूल मंडी पर चला और उसे खाली कराया गया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए नई दरों पर होगा मंथन, सभी निगमों के अध्यक्ष होंगे शामिल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कई दशक से हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर फूल मंडी लग रही थी, जिसको हटाने के लिए ट्रस्ट ने नोटिस भी दिया था। बावजूद इसके वहां पर मंडी नहीं हटाई गई। इसके बाद प्रशासन पूरी फोर्स के साथ वहां पहुंचा और फूल मंडी पर प्रशासन का बुलडोजर चला और फूल मंडी को खाली कराया गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज ऊर्जा विभाग की करेंगे समीक्षा
बताया जा रहा है कि अब यह फूल मंडी गोमती नगर के किसान बाजार शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। अब देखना होगा कि यह फूल मंडी कब तक शिफ्ट होती है