होली, रमजान को लेकर प्रशासन ने जारी की नई गाइड लाइन, जानें खास बातें

आगामी त्योहार होली और आज से शुरू हुए रमजान पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। सीएए लागू होने के बाद अब प्रशासन ने ये नई गाइड लाइन जारी की है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2024, 8:56 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली, माह-ए-रमजान एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी फरेंदा शामिल रहे।

पुलिस रखेगी सभी गतिविधियों पर नजर 
थाना फरेंदा परिसर में पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम, सीओ द्वारा सभी समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि आने वाले दिनों में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। होली का पर्व आपसी भाई चारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए। रंग गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से सम्पन्न हो। होली व माह-ए-रमजान के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी। 
कानूनी कार्यवाही होगी
यदि नगर व क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति ने अफवाह फैलाने और अराजकता करने की कोशिश की तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। नगर व क्षेत्र के गांवों में होलिका दहन का स्थान चिन्हित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। 
यह रहे मौजूद 
बैठक के दौरान, थाना प्रभारी एवं बीट पुलिस अधिकारियों सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं वरिष्ठ संभ्रांत व्यक्ति आदि मौजूद रहे।