Bahraich Violence: पिता बीमार लेकिन कर्तव्य पर डटे IPS अमिताभ यश, बिना बुलेट प्रूफ जैकेट पहने दौड़े दंगाइयों के पीछे

बहराइच में बिगडते हालातों के बीच ADG (कानून व्यवस्था) और STF चीफ अमिताभ यश क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। जहां वे खुद हाथ में पिस्टल लेकर भीड़ को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 October 2024, 2:06 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में जारी हिंसा और बवाल के बीच यूपी एसटीएफ के चीफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आईपीएस अमिताभ यश की जाबांजी का एक वीडियो हिंसाग्रस्त बहराइच से सामने आया है। इस वीडियो में वे अद्भुत बहादुरी का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। आईपीएस अमिताभ यश के रिटायर्ड आईपीएस पिता इन दिनों बीमार चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी हिंसाग्रस्त बहराइच में अपने कर्तव्यपथ पर अड़े हुए है। उनकी जाबांजी की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।  

बहराइच पहुंचे अमिताभ यश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए ADG (कानून व्यवस्था) और STF चीफ अमिताभ यश (Amitabh Yash) को तुरंत बहराइच जाने के आदेश दिया। ऐसे में अमिताभ यश बहराइच पहुंच चुके हैं।

अमिताभ यश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अमिताभ यश बहादुरी का परिचय देते हुए खुद हाथ में पिस्टल लेकर भीड़ को दौड़ा रहे हैं।

हिंसाग्रस्त बहराइच में अमिताभ यश हाथ में पिस्टल लिये सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। वे बिना जीवन रक्षक बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हिंसा रोकने के लिये भीड़ के पीछे दौड़ते दिख रहे हैं।

अमिताभ यश के पिता राम यश सिंह बिहार कैडर के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं। 81 वर्षीय राम सिंह यश की तबियत इन दिनों काफी ही ख़राब है, इसके बावज़ूद देश-सेवा को सर्वोपरि मानते हुए अमिताभ यश ख़ुद दंगा ग्रस्त इलाक़े बहराइच में बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के सड़क पर रिवाल्वर लेकर दंगाइयों के पीछे दौड़ रहे हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 14 October 2024, 2:06 PM IST

Related News

No related posts found.