बस्ती: अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना नगर का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिये ये निर्देश

यूपी के बस्ती में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने आज थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 8:43 PM IST
google-preferred

बस्ती: जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने आज थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, मेस, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना नगर का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने आगामी श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।

उन्होंने साइबर हेल्प डेस्क व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्ती से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

Published :