मोबाइल सिम लेने से पहले बनवाएं आधार कार्ड

अब सिम कार्ड लेने से पहले आधार कार्ड बनवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि सिम कार्ड खरीदने के लिए अब आधार कार्ड जरूरी होगा। अगर आधार कार्ड नहीं होगा तो सिम नहीं मिलेगा।

Updated : 18 May 2017, 4:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अगर आपको नया सिम लेना है और आधार कार्ड नहीं है तो पहले सिम नहीं बल्कि आधार कार्ड के लिए भागादौड़ी करिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। बिना आधार कार्ड के सिम नहीं मिलेगा।

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार मोबाइल सिम कार्ड, ब्राडबैंड कनेक्शन और फिक्स लाइन के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है।

फरवरी में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि एक साल में सभी सिम कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। साथ ही यह भी कहा था कि एक ऐसी प्रणाली बनेगी जिसके जरिए मोबाइल सिम को भी आधार से जोड़ा जा सकेगा।

ई-केवाईसी जरूरी

ट्राई के नए नियमों के अनुसार अब हर सिम कार्ड के लिए ई-केवाईसी भी जरूरी होगा। सिर्फ नए मोबाइल सिम ही नहीं बल्कि सभी मोबाइल सब्सक्राइबर्स का ई-केवाईसी वेरिफिकेशन होगा। इससे एक ही पते पर देश में कहीं भी सिम खरीदा जा सकता है और सिम के फर्जीवाड़े को भी बड़े पैमाने पर रोका जा सकेगा।

Published : 
  • 18 May 2017, 4:58 PM IST

Related News

No related posts found.