Mumbai News: मुंबई वालों को अडानी से मिलने वाला है बिलजी झटका, पढ़ें पूरी डीटेल

डीएन ब्यूरो

अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (एईएमएल) ने उत्पादन के लिए नवीकरणीय स्रोतों में वृद्धि के कारण आवासीय उपभोक्ताओं को अगले दो वित्तीय वर्षों के लिए बिजली दरों में एक प्रतिशत की वृद्धि का शनिवार को प्रस्ताव रखा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई वालों को अडानी से मिलने वाला है बिलजी झटका (फाइल फोटो)
मुंबई वालों को अडानी से मिलने वाला है बिलजी झटका (फाइल फोटो)


मुंबई: अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (एईएमएल) ने उत्पादन के लिए नवीकरणीय स्रोतों में वृद्धि के कारण आवासीय उपभोक्ताओं को अगले दो वित्तीय वर्षों के लिए बिजली दरों में एक प्रतिशत की वृद्धि का शनिवार को प्रस्ताव रखा।

वहीं, शनिवार को स्थानीय अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार, औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के मामले में कंपनी ने वित्त वर्ष 24 और वित्त वर्ष 25 में शुल्क को 11-18 प्रतिशत तक कम करने का प्रस्ताव दिया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘आवासीय उपभोक्ताओं के लिए वित्त वर्ष 23-24 और वित्त वर्ष 24-25 दोनों के शुल्क में मौजूदा शुल्क की तुलना में मामूली कुल एक प्रतिशत की वृद्धि होगी।’’

ऐसे समय में जब इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का चलन बढ़ रहा है, कंपनी ने बिजली की दरों को वर्तमान की तुलना में 28 प्रतिशत सस्ता करने का प्रस्ताव दिया है।










संबंधित समाचार