हिंदी फिल्म जगत में वापसी करने जा रही हैं अभिनेत्री ज्योतिका

दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा ज्योतिका एक बार फिर हिंदी फिल्म जगत का रुख करने जा रही हैं। वह अजय देवगन की आने वाली फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 May 2023, 1:12 PM IST
google-preferred

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा ज्योतिका एक बार फिर हिंदी फिल्म जगत का रुख करने जा रही हैं। वह अजय देवगन की आने वाली फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसका निर्माण ‘अजय देवगन एफफिल्म’ और ‘पैनोरमा स्टूडियो’ के बैनर तले किया जाएगा। फिल्म में अभिनेता आर. माधवन भी नजर आएंगे।

‘काखा काखा’, ‘कुशी’, ‘चंद्रमुखी’ और ‘जय भीम’ जैसी तमिल फिल्मों में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत चुकीं ज्योतिका ने 1997 में आई फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में काम किया था जिसके बाद उन्होंने पिछले 25 साल में एक भी हिंदी फिल्म नहीं की है।

फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म की निर्माण पूर्व प्रक्रिया जारी है और इसकी शूटिंग अगले महीने शुरू की जाएगी। इसकी शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में कई स्थानों पर की जाएगी।

ज्योतिका, दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित फिल्म ‘श्री’ में भी राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।

 

Published : 
  • 15 May 2023, 1:12 PM IST

Related News

No related posts found.