Vikas Sethi Passes Away: विक्रम सेठी ने 48 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

डीएन ब्यूरो

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के फेम एक्टर विकास सेठी का रविवार को 48 की उम्र दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टीवी एक्टर  विक्रम सेठी ने ली अंतिम सांस
टीवी एक्टर विक्रम सेठी ने ली अंतिम सांस


मुंबई: टीवी (TV)) की दुनिया से एक बुरी खबर आ रही है। 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' फेमस एक्टर (Actor)) विकास सेठी ((Vikas Sethi) ने रविवार को 48 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा (Died) कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकास सेठी का निधन कार्डियक अरेस्ट (Heart Attack) के कारण हुआ है। विकास सेठी अपने पीछे अपने दो जुड़वां बच्चे और पत्नी को छोड़ गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विकास स्टार प्लस के कई शो का हिस्सा रह चुके हैं

यह भी पढ़ें | 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में दिखेगा आमिर खान का नया लुक ..

स्टार प्लस में मशहूर एक्टर विकास नहीं रहे

इन टीवी सीरियल में किया काम
टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो विकास सेठी की मौत नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुई। एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु' के अलावा विकास स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी की और कहीं तो होगा जैसे सीरियल में काम किया था। विकास के परिवार में अब उनकी पत्नी और दो ट्विन्स हैं। विकास की पत्नी का नाम जाह्नवी सेठी है।

विकास सेठी ‘दिल ना जाने क्यों’, ‘कहीं तो होगा’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्यों होता है प्यार’, ‘गुस्ताख दिल’, ‘उतरन’, ‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’, ‘ससुराल सिमर का’ जैसी कई पॉपुलर सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें | मुंबई: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरी, 1 की मौत, 3 घायल

इन फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं विकास
विकास करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में करीना के दोस्त रॉबी का किरदार निभाया था। इसके अलावा, विकास दीवानापन में भी एक्टर के तौर पर नजर आए थे। विकास साल 2019 में तेलुगु हिट फिल्म स्मार्ट शंकर का भी हिस्सा रहे थे। विकास की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा ये तो बहुत यंग थे। वहीं , एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये दुखद है।

12 मई को किया था आखिरी पोस्ट
बता दें, विकास के इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी पोस्ट उनकी मां के साथ है। विकास ने ये पोस्ट इस साल 12 मई को किया था। 12 मई को मदर्स डे था। अपनी मां को मदर्स डे की बधाई देते हुए विकास ने ये पोस्ट किया था।










संबंधित समाचार