जरूरी शिक्षकों, सुविधाओं के बिना चल रहे मेडिकल कॉलेजों पर होगी कार्रवाई

लोकसभा में शुक्रवार को द्रमुक के सदस्यों के साथ नोक-झोंक के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार ऐसे मेडिकल कालेजों पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2023, 3:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार को द्रविड़ मुनेष कषगम (द्रमुक) के सदस्यों के साथ नोक-झोंक के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार ऐसे मेडिकल कालेजों पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है जो न्यूनतम शिक्षक बल, बुनियादी ढांचा और सम्बद्ध अस्पताल में न्यूनतम मरीज की कसौटी को पूरा नहीं करते हैं।

मांडविया ने लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान सदस्यों के अनुपूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि केंद्र ने नए मेडिकल कालेज खोलने के लिए राज्य या निजी क्षेत्र पर कोई पाबंदी नहीं लगा रखी है और इस संबंध में कुछ शर्तें ढीली भी की हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी ओर से किसी राज्य या निजी क्षेत्र के किसी व्यक्ति को नए मेडिकल कॉलेज खोलने से मना नहीं किया है। 

वे यदि इन्फ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी (शिक्षक) , 300 बिस्तर के अस्पताल और न्यूनतम 700 विद्यार्थियों की कसौटी को पूरा करने को तैयार हो तो उन्हें कॉलेज खोलने की मंजूरी देने में कोई दिक्कत नहीं है। (वार्ता)