Bihar News: एसपी ने चलाया हंटर, 53 पुलिस अफसरों पर FIR, जानिये पूरा मामला

बिहार के गोपालगंज में 53 पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज की गई है। इस एक्शन के बाद जिले में हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2025, 2:05 PM IST
google-preferred

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने 53 पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। इस एक्शन से विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी के एक्शन पर 53 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

53 पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिहार के कुछ थाना क्षेत्रों में तैनात 53 पुलिस पदाधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने विभिन्न आपराधिक मामलों का प्रभार नहीं सौंपा। इससे गुस्साये एसपी ने इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुचायकोट, बरौली, गोपालपुर और महम्मदपुर थाना में तैनात इन पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने थानाध्यक्षों के निर्देश के बावजूद क्रमों के अनुसंधान का प्रभार दूसरों को नहीं सौंपा और वे दूसरे स्थानों पर चले गए।

एसपी अवधेश दीक्षित ने दिए निर्देश

जानकारी के अनुसार, संबंधित पुलिस अधिकारियों को कई बार नोटिस जारी किया गया और कांड का प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया, लेकिन वे इसे नजरअंदाज करते रहे। इसके परिणामस्वरूप एसपी ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया।

इनके खिलाफ हुई एफआईआर

इसमें कुचायकोट के पूर्व दारोगा सुमन कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार, रितेश कुमार सिंह सहित 53 पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। बरौली, गोपालपुर और महम्मदपुर थाना के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में इन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।