Acmes Drugs and Pharmaceuticals Limited: एकम्स ड्रग्स ने सेबी में आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2024, 6:00 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शनिवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रारंभिक शेयर-बिक्री में 680 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम के अलावा प्रवर्तकों एवं एक मौजूदा निवेशक द्वारा 1.86 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस में शेयर बेचने वालों में संजीव जैन, संदीप जैन और रूबी क्यूसी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।

कंपनी आईपीओ पूर्व नियोजन के जरिए 136 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।