Baliya: फीस जमा न करने को लेकर छात्र को प्रताडित करने का आरोप, प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक पब्लिक स्कूल के छात्र को फीस न जमा करने पर कक्षा के बाहर चार घण्टे तक खड़ा कर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 February 2023, 3:33 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक पब्लिक स्कूल के छात्र को फीस न जमा करने पर कक्षा के बाहर चार घण्टे तक खड़ा कर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि रसड़ा कस्बे में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र के पिता सेराज अख्तर का आरोप है कि विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ने वाले उसके पुत्र अयाज अख्तर (7) को गत 27 जनवरी को फीस जमा न करने के कारण क्लास रूम में चार घंटे तक दोनों हाथ उठाकर खड़ा कर प्रताड़ित किया गया।

इस प्रताड़ना के कारण अयाज बेहोश होकर गिर गया तथा पैरालाइज का शिकार हो गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 9 February 2023, 3:33 PM IST

Related News

No related posts found.