महराजगंज से गिरफ्तार हुआ गोरखपुर के अफरोज हत्याकांड का आरोपी, जानिये अवैध संबंधों से लेकर रेलकर्मी की हत्या तक का पूरा खुलासा

डीएन संवाददाता

गोरखपुर के रेलकर्मी अफरोज के हत्याकांड में पुलिस ने महराजगंज के युवक को उठाया है। इसके साथ ही इस हत्याकांड का खुलासा किये जाने का भी दावा किया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये वारदात और खुलासे की पूरी कहानी

कोल्हुई क्षेत्र से हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार
कोल्हुई क्षेत्र से हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार


कोल्हुई (महराजगंज): जनपद की पुलिस ने गोरखनाथ पुलिस के साथ छापा मारकर कोल्हुई के रुद्रपुर शिवनाथ से एक लड़के को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को गोरखपुर के रेलकर्मी अफरोज के हत्याकांड का आरोपी बताया जा रहा है। अफरोज की गत बुधवार की रात गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, तबसे पुलिस उसके लगातार गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक चौधरी के रूप में की गई। अभिषेक के तार गोरखनाथ थाना क्षेत्र में हुए रेलकर्मी की हत्याकांड से जुड़े हुए है। 

रेलकर्मी अफरोज (फाइल फोटो)

बता दें कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजयनगर के वजीराबाद कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मी अफरोज हत्याकाण्ड में उसके छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतक अफरोज की पत्नी, उनके घर में किराये पर रहने वाले दो युवकों समेत पांच लोगों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज कराया था। 

प्रेमी प्रसंग को लेकर हत्या 
मृतक अफरोज के छोटे भाई जावेद जावेद अंसारी ने तहरीर में बड़े भाई की पत्नी सादिया अंसारी पर अपने प्रेमियों अभिषेक चौधरी और अरशद के साथ जो उसके मकान के किराएदार थे, उनके साथ मिलकर उसके हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अवैध प्रेम संबंधों को लेकर अफरोज की हत्या की गई। अफरोज की पत्नी के साथ अभिषेक के अवैध संबंधों की जानकारी सामने आ रही है। अफसरोज को रास्ते से हटाने के लिये महिला के प्रेमी पर किरायेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या का आरोप है।

CCTV फुटेज मे आरोपी कैद
पुलिस के मुताबिक घर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज की जांच में आरोपी अभिषेक और अरशद हत्या वाली रात में सीढ़ी के रास्ते आते जाते दिख रहे है। इसी आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस इस वारदात का पूरा खुलासा कर सकती है।










संबंधित समाचार