महराजगंजः चोरी के ऑटो संग अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
पुलिस को कई दिनों से ऑटो चोरी की शिकायतें मिल रही थी। वाहन चैकिंग में एक ऑटो चोर पुलिस के शिकंजे में फंस गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पुरंदरपुर (महराजगंज): कई दिनों से पुलिस के सामने आटो-चोरी एक बडी चुनौती बनी हुई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर जब चौराहे पर चेकिंग बढाई तो एक कुख्यात ऑटो चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने ऑटो चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुरंदरपुर थाने की पुलिस चौराहे पर गुरूवार को सख्ती से कड़ी वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी बीच शक होने पर ऑटो चालक रामदास निवासी झामट थाना पुरंदरपुर के कागजातों की पुलिस ने जांच की।
पुलिस के अनुसार रामदास के पास से यूपी 53 एचटी 1517 बरामद किया गया है। इसका पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने धारा 41/411 भा0द0वि0 दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
सख्ती पर सामने आई कहानी
पुलिसिया जांच में अभियुक्त रामदास कोई कागज नहीं दिखा पाया तो पुलिस ने थाने पर ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की तो आटो चोरी की सारी कहानी सामने आ गई।