Kamlesh Tiwari Murder Case : गुजरात में गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला गुनाह, लखनऊ के लिए हुए रवाना

डीएन ब्यूरो

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में बाकी के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में मामले को लेकर कई खुलासे हुए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज लखनऊ लाया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गिरफ्तार किए गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपी


लखनऊः कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी को राजस्थान में गिरफ्तार करके लखनऊ लाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अशफाक शेख और मोईनुद्दीन पठान हैं।

यह भी पढ़ेंः गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि हत्या के मास्टरमाइंड राशीद  दोनों शूटरों अश्फाक और मुईनुद्दीन को 70 हजार रुपये दिए थे। वहीं यूपी डीजीपी ने कहा कि आरोपियों को हर मुमकिन सजा दिलाई जाएगी। साथ ही कहा की आरोपी सूरत के रहने वाले हैं, उनका पूरा परिवार गुजरात में ही रहता है।  एक दिन पूर्व ही यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने दोनों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। 

यह भी पढ़ेंः होटल के कमरे में मिले खून से सने कपड़े, हत्यारोपियों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा 

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या करने का जूर्म कबूल किया है। उन्होनें बताया कि साल 2015 में कमलेश तिवारी के विवादित बयान के कारण उनकी हत्या की गई थी। 










संबंधित समाचार