इन्वर्टर की बैटरी उतारते समय हादसा, युवक की दर्दनाक मौत

घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में कमरे के बरजे से इन्वर्टर की बैटरी उतारते समय युवक के ऊपर बैटरी गिर गया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 7 April 2024, 12:24 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज) घुघली थाना क्षेत्र के बरगदवा माधोपुर मे आज सुबह कमरे के बरजे से इन्वर्टर की बैटरी उतारते समय दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमे बरगदवा गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकरी के अनुसार बरगदवा माधोपुर निवासी अंगद चौधरी पुत्र बहादुर चौधरी उम्र 25 वर्ष अपने कमरे के बरजे से सीढ़ी लगाकर इन्वर्टर की बैटरी उतार रहा था इसी दौरान सीढ़ी फिशल गया और युवक निचे गिर गया जिसके सीने पर इन्वर्टर की बैटरी गिर गई जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। फिलहाल परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।

Published : 
  • 7 April 2024, 12:24 PM IST