Accident in Moradabad: मुरादाबाद बाईपास पर भिड़े कई वाहन, कई लोग घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बाईपास पर आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घने कोहरे के कारण गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के कटघर जीरो पॉइंट के पास मुरादाबाद बाईपास पर आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस टक्कर में पुलिस की पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) भी क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर मची चीख-पुकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुरादाबाद बाईपास पर घने कोहरे के चलते वाहनों की दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। एक के बाद एक गाड़ियां आपस में भिड़ती चली गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: नाला खुदाई के दौरान विद्युत उपकेंद्र की गिरी दीवार, पांच मजदूर घायल

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फिलहाल, सभी को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

स्थिति पर निगरानी

पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रशासन ने कोहरे के मद्देनजर एहतियात बरतने की सलाह दी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। रोजाना सुबह, शाम और देर रात राज्य के अधिकांश जिलों में हल्का और मध्यम कोहरा छाया रहता है। कोहरे की वजह से बस, ट्रेन और विमान में सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही बहराइच, प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़, भदोही, आजमगढ़, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, हरदोई, गाजीपुर, रामपुर, सोनभद्र, गोंडा, देवरिया, बरेली और सीतापुर जिले में सुबह, शाम और देर रात हल्का और मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार