Accident in UP: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत

यूपी के उन्नाव में शुक्रवार को दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2024, 1:15 PM IST
google-preferred

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे एक ही परिवार के तीन लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। हादसे से आक्रोशित परिजनों ने हंगामे का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने समझाकर शांत करा दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा मियांगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने का है। 

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई, जिससे एक ही परिवार के तीन युवकों की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक दो लड़कों की मौत मोटरसाइकिल के आपस में टकराने से हुई जबकि तीसरे की मौत इस एक्सीडेंट के बाद ट्रक की चपेट में आने से हो गई। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार सौरभ नाम के शख्स के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बांगरमऊ के सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे एक मोटरसाइकिल की दूसरी बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार अभय (18), अभिषेक (15) और जय (12) सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। तीसरे युवक की मौत पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से हो गया। अधिकारी ने कहा कि तीनों की मौत मौके पर ही हो गई।

पुलिस ने बताया कि बाइकों की टक्कर में सभी सड़क पर गिरे थे। तभी लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक से तीन युवकों को कुचल दिया। ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया है।

Published : 
  • 22 June 2024, 1:15 PM IST

Advertisement
Advertisement