Accident in Hapur: कार और बाइक जोरदार टक्कर, युवक की मौत ,जानिए पूरा मामला

बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के चौराहे के पास बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 January 2025, 11:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के चौराहे के पास बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार को छोड़कर मौके दे फरार हो गया। पुलिस कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सोमवार की रात को 35 वर्षीय मोइनुद्दीन बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी चौराहे के पास पहुंचने पर उनकी बाइक में कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने कहा की कार नंबर के आधार पर पहचान कर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Published : 
  • 14 January 2025, 11:44 AM IST

Advertisement
Advertisement