Road Accident in Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रक ने पत्रकार को कुचला, दर्दनाक मौत, पढ़िए पूरी घटना

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बायपास पर बुधवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर में सड़क हादसा
फतेहपुर में सड़क हादसा


फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बायपास पर बुधवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खागा जा रहे पत्रकार उग्रसेन गुप्ता को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उग्रसेन गुप्ता शहर से किसी काम से लौट रहे थे। बायपास पर जैसे ही वे पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार पत्रकार दो हिस्सों में बंट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर प्रयागराज की ओर फरार हो गया।  

यह भी पढ़ें | Road Accident in Fatehpur: दुर्गागंज में भीषण सड़क हादसा, 6 लोग गंभीर

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही थरियांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी खंगाले जा रहे।

यह भी पढ़ें | Accident in Fatehpur: फतेहपुर में पुलिस चौकी के सामने ही हुई ये घटना, बुजुर्ग की मौत

पत्रकार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों और पत्रकार संघ ने दोषी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।










संबंधित समाचार