Accident in Delhi: दिल्ली के गोकलपुरी की प्लास्टिक फैक्टरी में फटा कंप्रेसर, हादसे में दो की मौत, जानें ताजा अपडेट

पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में अवैध रूप से संचालित प्लास्टिक मोल्डिंग फैक्टरी में शनिवार को एक एयर कंप्रेसर टैंक का कंप्रेसर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 2:08 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में अवैध रूप से संचालित प्लास्टिक मोल्डिंग फैक्टरी में शनिवार को एक एयर कंप्रेसर टैंक का कंप्रेसर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास सूचना मिली और बताया गया कि विस्फोट में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो को अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे।

उन्होंने कहा, “एक घर में ही प्लास्टिक की वस्तुओं को ढालने वाली फैक्टरी संचालित की जा रही थी। पूछताछ में पता चला है कि विस्फोट में चार लोग घायल हुए थे, जिनमें से तीन को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चौथे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी।”

तिर्की के अनुसार, बाद में एक घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने बताया, “यह विस्फोट प्लास्टिक मोल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाले एयर कंप्रेसर टैंक में हुआ था। फैक्टरी लगभग 150 वर्ग गज के किराये के मकान में संचालित की जा रही थी। संपत्ति के मालिक नरेश ने यह परिसर फैक्टरी चलाने वाले यादव नामक व्यक्ति को किराये पर दिया था। दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं। जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रोहिणी सेक्टर-22 निवासी बबलू (38) और खजूरी खास के रहने वाले राम करण (60) के रूप में हुई है।

उसने बताया कि करण ऑटो-रिक्शा चालक था, जबकि बबलू कंप्रेसर मैकेनिक था।

पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में गोकलपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।