Accident in Ayodhya: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 15 घायल

यूपी के अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भयानक शुक्रवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2024, 11:11 AM IST
google-preferred

अयोध्या: जनपद में रूदौली कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मौके हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। सभी घायलों को सीएचसी रुदौली जे लाया गया जहां उनका उपचार हो रहा है। घटनास्थल  पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर हुई है। 

मृतक की पहचान 30 वर्षीय डॉक्टर मो.हुसैन पुत्र अली रजा निवासी ग्राम सेमरी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, 25 वर्षीय रचना पुत्री धर्मवीर निवासी मीरुआ मढ़आ उमर्दा कन्नौज व 24 वर्षीय उपासना पुत्री राकेश सिंह निवासी भदुरिया लोहागढ़ कन्नौज के रूप में हुई है। 

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार घना कोहरा होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समय एक ट्रक कूड़ा सादात कट पर ट्रक मुड़ने लगा। तभी पहुंची कार ट्रक में टकरा गई और पीछे से सवारियों को लेकर जा रही ट्रैवलर बस भी भीड़ गई। तीन वाहनों की आपस में जोरदार भिडंत हो गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया

हाइवे पर तीनों वाहनों की टक्कर से तेज धमाका हुआ जिसके चलते स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। हाइवे पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर की मदद से घायलों को  एम्बुलेंस में रखा गया और अस्पताल भेजा गया। 

वहीं  घायलों में  स्नेहा, नीतू, सुनील जायसवाल, संदीप जयसवाल, वंदना जायसवाल, आशीष जायसवाल, गौरी जायसवाल, सुति जयसवाल , गरिमा जायसवाल, रीना जायसवाल, रणधीर सिंह, तृप्ति जायसवाल, पूजा जायसवाल, मीना देवी, पीहू शामिल है यह सभी ट्रेवलर के सवार बताये जा रहे है।

पुलिस ने बताया सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में इलाज चल रहा है। तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मामले गी जांच कर रही है।