Accident: दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाड़ी बेपटरी, कानपुर-शताब्दी रद्द, 71 ट्रेनों का रूट बदला

डीएन ब्यूरो

नई-दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट पर शुक्रवार सुबह-सुबह एक मालगाड़ी के कई डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। इसके कारण दर्जनों ट्रेनों का रूट बदला गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाड़ी बेपटरी
दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाड़ी बेपटरी


नई दिल्लीः दिल्ली से कानपुर की ओर आ रही खाली मालगाड़ी शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अंबियापुर-रूरा स्टेशन के बीच बेपटरी हो गई। तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना के बाद सभी स्टेशनों को मैसेज दिया गया कि अप और डाउन की सभी ट्रेनें जहां-तहां रोक दी जाएं। 

हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। 71 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं। अप-डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद होने से लखनऊ से दिल्ली वाया कानपुर जाने वाली तेजस एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाली सभी राजधानी, गोमती एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, वंदेभारत एक्सप्रेस सहित 71 अप-डाउन ट्रेनों को गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ तो कुछ को कानपुर, झांसी होते हुए दिल्ली पास कराने के आदेश दिए गए हैं।

मार्ग परिवर्तन
1-    गाड़ी सं -04411 भागलपुर – आनंदविहार  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी। 
2-    गाड़ी सं -02871 मगध  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी। 
3-    गाड़ी सं -02313 सियालदा- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी।
4-    गाड़ी सं -02581 बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी। 
5-    गाड़ी सं -02301  हावड़ा– नई दिल्ली  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी। 
6-    गाड़ी सं -02423  डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी। 
7-    गाड़ी सं -02453  रांची  – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी। 
8-    गाड़ी सं -02315 कोलकता – उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी। 
9-    गाड़ी सं -02583  हटिया   – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी। 










संबंधित समाचार